तहरी
तहरी
1 min
127
आज बहुत दिनों के छुट्टी के बाद स्कूल खुले ।सभी बच्चे स्कूल में बहुत मस्ती कर रहे थे ।दोपहर के खाने में कुक से कहकर तहरी बनवाई ।आलू ,मटर ,टमाटर गोभी ,सोयाबीन को चावल में लाकर स्वादिष्ट तहरी बनाई ।जिसे सब बच्चों ने बहुत खुश होकर खाया। सभी बच्चों ने तथा सारे स्टाफ ने कुक की बहुत तारीफ की ।जिससे बे भी बहुत खुश हो गई।
