मुनि और अनेक शिष्य
मुनि और अनेक शिष्य
1 min
140
एक मुनि थे। वो बहुत ज्ञानी थे। उनके पास अनेक शिष्य थे। वो एक दिन आपने शिष्य की परिक्षा लेने चाहते थे। उन्होने सभी शिष्य को पहाड़ पर चढ़ने के आदेश दिया। भयंकर गर्मी पड़ रही थी। जमीन गर्म हो गई थी।
उनके पांव जलने लगी। कुछ समय बाद मुनि ने उनसे पूछा- अब हम लोग और ऊपर चले या नीचे जाएं । शिष्य बोला अब हम नीचे वापस जाएंगे। परंतु उनका एक शिष्य बोला - महात्मा ऑफ मैं नीचे नहीं जाऊंगा तब मुनि ने उन्हें एक पेड़ के नीचे बैठकर शिष्यों को बताया मैं तुम्हारी परीक्षा ले रहा था एक को छोड़कर शिष्य सभी परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे अब से सीखो लेकिन कभी आगे बढ़ने से इनकर नहीं करना चाहिए हमारा हमेशा आगे बढ़ते रहो।
