माँ के कदमो मे स्वर्ग
माँ के कदमो मे स्वर्ग
1 min
1.0K
एक बार एक टीचर ने क्लास के बच्चों से कहा कि "जो मुझे स्वर्ग से एक मुट्टी मिट्टी लाकर देगा
मै उसे इनाम दूंगी।"
दूसरे दिन टीचर ने क्लास में आते ही बच्चों से पूछा "बच्चों क्या कोई लाया है स्वर्ग से मिट्टी?"
सबके सब बच्चे चुप फिर एक बच्चा उठा टीचर के पास गया और अपनी मुट्टी खोली जिसमे मिट्टी थी।टीचर बोली "पागल बच्चे तू मुझे ही बेवकुफ बना रहा है कहाँ से लाया है ये मिट्टी?"
बच्चा बोला "अपनी माँ के कदमो के नीचे से, आपने ही कहा था कि माँ के कदमो मे स्वर्ग होता है।"
ये सुनकर टीचर की आँखो मे आँसु आ गऐ....!!
हे प्रभु तुमने गुल को गुलशन मै जगह दी
पानी को समुद्र मै जगह दी
तू उसे स्वर्ग में जगह देना
जिसने मुझे "..9.." महीने पेट में जगह दी....!!
