कॉलेज का जमाना
कॉलेज का जमाना

1 min

55
क्लास के बीच मे बहाना बनाकर
बाहर जाना
फिर एक-एक कर के सभी दोस्तों को
बाहर बुुलाना
बड़ा याद आता है बो कॉलेज
का जमाना
टीचर से छप कर टिफिन
खाना
नाम बिगाड़ कर दोस्तों को
चिड़ाना
सुबह आके आगे बेठना फिर लांच मे
पीछे भाग जाना
हाथ मे हाथ डालकर चलना
ग्रुप बनाकर खाना खाना
सच में बड़ा याद आता है वो कॉलेज
का जमाना।