STORYMIRROR

Free Waves

Children Stories

3  

Free Waves

Children Stories

जादुई कंघी

जादुई कंघी

2 mins
342

एक पास ही के शहर में पूजा नाम की लड़की रहती थी। पूजा बहुत ही शांत एवम् सुशील लड़की थी। लेकिन उसमें एक ही कमी थी उसके सर पर बाल बहुत कम थे। सभी दोस्त मिलकर उसका मज़ाक उड़ाया करते थे। पूजा अपने दोस्तों का उड़ाया मजाक चुपचाप सुन लिया करती थी और उनकी मदद किया करती थी। पूजा सबके साथ अच्छा व्यवहार किया करती थी, पर उसकी सभी सहेलियां उससे दूर ही रहती थी। सभी साथ में खाना खाती सभी साथ में खेलती पर कोई पूजा को अपने साथ नहीं खिलाता था। एक दिन पूजा दुखी होकर रोने लगी, उसे रोता देख एक पास पड़ी कंघी बोलने लगी। उसने कहा "मैं तुम्हारे अच्छे काम से खुश होकर तुम्हारे पास आई हूं और मैं तुम्हारी मदद करना चाहती हूं।" और कुछ ही दिनों में पूजा के बाल लंबे और घने हो गए जिससे वह बहुत खूबसूरत लगने लगी इसी कारण सभी दोस्ती करना चाहते हैं। एक दिन पूजा की दोस्त को उसकी जादुई कंघी के बारे में पता चला और उसने वह कंघी चुरा ली। जैसे ही उसकी दोस्त ने अपने बालों पर इस्तेमाल किया उसके सारे बाल झड़ गए, यह देखकर वह बहुत रोने लगी और पूजा के पास रोते हुए गई। पूजा को अपनी दोस्त के लिए बहुत बुरा लगा और उसने कंघी से प्रार्थना की कि वह उसके बाल वापस लौटा दे। उसकी प्रार्थना सुनकर कंघी ने उसकी दोस्त के बाल लौटा दिए, उस दिन के बाद वह दोनों सबसे पक्के दोस्त बन गए।


Rate this content
Log in

More hindi story from Free Waves