हिंदी देश की शान है।
हिंदी देश की शान है।
1 min
383
हिंदी जान हमारी है प्राणों से भी प्यारी है
हिंदी हिंद की शान है हिंदुस्तानियों का अभिमान है
हिंदी से हिंदुस्तान बना तभी विश्व की शान बना
इसके मीठे शब्द निराले है मन मैं प्रेम बढ़ते है
लेखक भी इसको है अपनाते संपूर्ण व्यथा को इसी मैं सुनाते।
जीवन व्यतीत इसी मैं करते मां के रूप मैं इसे समझते
हिंदी को यूं पीछे छोड़ कर कभी न करें इस पर प्रहार
देश का इसे आधार बनाकर हिंदी को समझो तुम उपहार
