“
"ज़िन्दगी तो सभी के लिए एक जैसी है !
फ़र्क सिर्फ इतना है कि कोई दिल से जी रहा है
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है
किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती !
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है
जितने दिन ज़िन्दगी को आपने खुलकर जी
लिया वही दिन आपके हैं !
बाक़ी दिन तो कैलेंडर की तारीखें हैं "
”