“
सपनों की उड़ान
वही भर सकते हैं,
जो अपने डर को
पीछे छोड़ देते हैं।
जिस जिस पर
ये जग हंसा हैं,
उसी ने तो
इतिहास रचा है।
"नामुमकिन "
कुछ भी नही है
हम वो सब भी
कर सकते हैं
जो हम सोचते हैं,
और हम वो सब
भी सोच सकते हैं
जिसे हमने कभी
सोचा नहीं
इसलिए सोचो तो
सब कुछ संभव है।
”