“
'वतन'
######
"ज़िंदगी तेरे नाम लिख दी ए मेरे वतन,
हम खुद को भी तेरी खातिर कुर्बान कर जायेंगे |
मिटाकर भी अपनी हस्ती को करेंगे देश का सर ऊँचा,
अपने लहू का हर कतरा तेरे नाम कर जायेंगे |
फौलाद हैं हम वो जो टूटते नहीं यूँही,
ये जिगर भी अपने देश के नाम कर जायेंगे|"
🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳
स्वरचित
✍️✍️✍️डॉ गरिमा त्यागी
”