“
सुंदर-सुखद-सुरक्षित जीवन का हर पल हो,
प्रसन्न - प्रफुल्लित -प्रमुदित आप रहें सदा ही,
भाव तो सदा भाने वाले ही रहें तुम्हारे और ,
तरो-ताजा तन - मन रहे हर दिन और रात।
ऐसी सुंदर सुखमय शुभकामनाएं लेकर आए,
हर एक दिवस का मंगल-मधुरिम ही सुप्रभात।
@ डी पी सिंह कुशवाहा @
”