“
शादी उसी से करो
जो तुम्हे तहे दिल से
सिर्फ़ प्यार नहीं, सम्मान भी करे
जो तुम्हें जीने दे
तुम्हारे खुशी के साथ
जो समझे तुम्हें इस क़दर की
खुद तुम भी हैरान हो ये सोच कर
की क्या खुदा खुद आए हैं साथ रहने को तुम्हारे....
जो हर पग साथ चले
चाहे कैसा भी हो वक्त
उससे शादी करो बेटी
जो तुझे छूने से पहले तेरे मन को यत्न से छुए
तेरे मन में ऐसा घर बनाए जिसका नींव न डगमगाने बाला विश्वास से ही बनी हो
lopa.
”