“
सब चाहे कृष्ण सा जीवन
हकीकत में सब झूठ लाए
जन्म ले कारावास में
माता यसोदा के नंद कहलाये
ना मिली मनप्रीत राधा
कहां गोपियों संग रास दिखाए
लाज राखन की सोलह हजार रानियां
मन में रखे राधा की आस लगाये
नहीं आसान बनना कृष्ण सा जीवन
जो करे खुद को समाज पर अर्पण....
”