“
✍🏻लायक बच्चें✍🏻
पिता कि मौत के बाद
अकेली मां ने पांच बच्चो की
परवरिश की उन्है लायक बनाया ,
पांचों अपने पैरो पर पर खडे थे,
हालाकि उनको खडा करते करते मां खुद बैठ गई थी,
पर
उसे सहारा देकर खडा करने वाला कोई न था ,
मां सोच रही थी कि
काश !! एक बच्चा "नालायक" होता ,
क्योकि लायक बच्चे तो बहूत व्यस्त हो चुके थे!!
”