“
किसी को इंतजार है।
सवाल के जवाब का, जवाबों के सवालों का
चंद इत्मीनान से भरे लम्हों का,और थक के चूर हुए लिहाफों का
हर पल के हिसाब का, हिसाब से खर्च किए पलों का
खो गए जज़्बातों का, मुश्किल से पाई हुई परेशानियों का
कुछ तो उस पर उधार है।
कोई उस पार है।
दूर कहीं.....किसी को इंतजार है।
”