“
किसी भी पुस्तक को प्रकाशित करने में किसी प्रकाशक का अधिकतम कुल खर्च तीन से चार हजार रुपये होता है (१००० रुपये कापीराइट +१००० रुपये बार कोड + १००० से २००० रुपये शेष खर्च)। पर स्टोरी मिरर आथर ओफ ईयर को ४० प्रतिशत डिस्काउंट का अहसान जताकर भी कुल खर्च का चार गुना तक बसूलना चाहती है। धन्य है - स्टोरी मिरर जो आथर ओफ ईयर की पुस्तक भी निःशुल्क प्रकाशित नहीं करती।
”