“
महोदय । मैंने आपकी गलत नीतियों का विरोध करते हुए पहले ही आथर ओफ ईयर एडिटर चोइस का पुरस्कार अस्वीकार कर दिया है। तथा आपका यह लिखना कि जो लेखक पुरस्कार समारोह में पहुंचेंगे, आप केवल उन्हें ही पुरस्कार देंगें, आपकी गलत नीतियों का ही अलग रूप है। आपको लेखक के पते पर पुरस्कार भेजने की व्यवस्था करनी चाहिये।
”