“
खुशनसीब
खुशनसीब है हम जो मिले तुम हमे उस मोड पर
जहाँ हम डूबने की कगार पर थे सागर के उस छोर पर
जबसे तेरा नाता मुझसे जुड़ा खुशनसीबी से संगम हुआ
जीवन संवर गया तेरे आने से तुने मेरी रूह को छुआ
रहना साथ हमेशा मेरे तुम मेरी सांसे थमने तक
मैं भी वादा करती हूँ साथ रहूंगी इस जन्म से हर जन्म तक
”