“
जीवन के संघर्षों से लडने के लिए हमें सक्षम बनाने हेतु,जीवन में सफलता प्राप्त करने के हेतु हमें सज्ज करने के लिए, सही-गलत का ज्ञान दे कर ज्ञानी बनाने के लिए और जीवन में निरंतर आगे बढने हेतु सदा प्रोत्साहित करने के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे। जीवन में जिनसे भी ज्ञान प्राप्त किया है वे सभी किसी न किसी रूप में गुरू ही है। धन्यवाद शिक्षक हमें मानवता का ज्ञान देने के लिए।
”