“
हमें यूँ ही समझ पाएँ हर कोई
इतनी भी आसाँ ये बात नहीं
दिल में जगह बना पाये कोई
हर किसीके बस की बात नहीं
रिस्तों के लिए धन-रूप कुछ भी नहीं
निभाने को दिल में अहसास चाहिए
कसमें-वादे जन्मों के कौन माँगता है
हमें फकत खुशी के चन्द पल चाहिए
30-11-2023 शाम 7 बजे
”