“
एक वक़्त था जब हम ,
हर बात का गिला तुमसे करते थे,
लेकिन अब बातों को कहने से डरते है,
बात ये नही की तुम समझोगे नही,
बात ये है अब हम तुम्हें समझा पायेंगे नहीं,
वक़्त ने जजबातों को इस कदर मोड़ दिया,
ना कहा कुछ हमने तो
तुमने भी समझना छोड़ दिया।।
@आशिता शर्मा
”