“
दिल के जज्बात बताएं किसको ,
मन की उलझन सुनाएं किसको ,
यहां तो हर शख्स खुद में परेशान है
तो फिर अपना दर्द दिखाएं किसको,
वक्त का रोना रो रहें हैं सारे ,
अपने- अपने गमों को लेकर जी रहे हैं सारे ,
यहां तो हर शख्स खुद में अकेला है
तो फिर अपना सूनापन दिखाएं किसको!!
स्वाती
”