STORYMIRROR

Dheeraj Bhardwaj

Children Stories

3  

Dheeraj Bhardwaj

Children Stories

मेरी बेटी

मेरी बेटी

1 min
12.1K

तू ही मेरा जीवन है 

मेरी बेटी 


चाँद से प्यारी... 

बेटी हमारी...

लगती है बिलकुल राजदुलारी... 


परियों के जैसी हसीं है इसकी आँखें है

बिल्कुल प्यारी प्यारी.. 

मेरी बात ले बेटी मान अब सो जा प्यारी सी जान

तुझसे ही है हमारी शान.. 


तुझसे पहले ये सारा जग सुना लगता था

मेरा किसी मे भी ना लगता था... 


तेरे आने से आया मेरी जिंदगी मे उजाला

मेरी बेटी तूने मेरा वक़्त बदल डाला.... 


शिव जी से मांगी थी जो मन्नत आज वो पूरी हुई

मेरी जन्नत जैसी प्यारी मेरी बेटी हुई... 


चाँद से प्यारी... 

बेटी हमारी... 

लगती है बिल्कुल राजदुलारी... 


नीनी रानी आएगी प्यार से झूला झूलाएगी

फिर मेरी बेटी को प्यारी सी लोरी सुनाएगी 

फिर मेरी प्यारी सी बेटी सो जाएगी.... 


तू कभी ना रोना तू है मेरी सोना तुझ पर

मैं अपनी जिंदगी वार दूँ तूझे मे इतना प्यार दूँ... 


नीनी ओ नीनी रानी तू आजा मेरी

ओ मेरी बेटी को तू सुला जा.. 


चाँद से प्यारी... 

बेटी हमारी... 

लगती है बिलकुल राजदुलारी...


Rate this content
Log in

More hindi poem from Dheeraj Bhardwaj