STORYMIRROR

अनुरोध श्रीवास्तव

Children Stories

3  

अनुरोध श्रीवास्तव

Children Stories

दिल का मेहमान

दिल का मेहमान

1 min
219

जादूगर सा है वो, दिल का मेहमान है

उसकी मासूमियत उसकी पहचान है।


रात भर चाँद बादल की घूँघट में था

एक ये चाँद है .......एक वो चाँद है।


खुलके मिलना, न मिलना, अदा आपकी

सब ये समझे हैं मेरी, जान-पहचान है।


है पता सबको , वो भी गुनहगार है

सब ये कहते हैं, वो कितना नादान है।


खुलके रोता है, हँसता है, खुलके कभी

छोटा बच्चा है, फिर भी वो धनवान है।


Rate this content
Log in