बंद में कहां जाएं श्रीमान
बंद में कहां जाएं श्रीमान
1 min
154
बंद है स्कूल, बंद है उधान।
बंद में कहां जाएं श्रीमान।
आज सोचता हूँ , कल का अभियान।
क्यू न बनाये , घर पर स्वाभिमान।
सोचता मन बडा है चंचल।
कभी ड्राइंग तो कभी राइटिगं में हाथ अजमाये।
सुबह की दौड, शाम का व्यायाम।
क्यू न पूरा कर ले, अनुलोम -विलोम व्यायाम।
बंद है स्कूल, बंद है उधान ।
बंद में कहां जाएं श्रीमान ।
