आज़ाद भारत हमारा
आज़ाद भारत हमारा
1 min
208
देश बंटा था जब टुकड़ा में,
पटेल ने था किया था योगदान,
फिर हुआ अखंड सदा को,
मेरा भारत देश महान,
उत्तर में हिमालय शोभित,
जो है इसकी उतम शान,
दक्षिण में सागर कि लहरों,
करती है इसका गुणगान,
भाषा बोली अलग-2 हैं,
फिर भी सबका है सम्मान,
पूरब से लेकर पश्चिम तक,
सारा इक है हिंदुस्तान।
