STORYMIRROR

Dhaval Sangtani

Others

2  

Dhaval Sangtani

Others

माँ और पिताजी के लिए लिखा

माँ और पिताजी के लिए लिखा

1 min
278

मां के नैनों में कभी ना आने देना आंसू

के मां के नैनो में कभी ना आने देना आंसू,

वो प्यार कितना करती है जान लो जरा,

तुम चाहोगे तो भी नहीं चुका पाओगे

उन आँसुओं की कीमत,  

वो बिकते नहीं, उसके आने से समन्दर भी कांप उठते हैं,

कभी ना छोड़ना मां का आंचल,

तुमने कभी चलना सीखा था उनके बिन?

साथ रहना उनके हमेशा,

जरूरत पड़ने पर तुम ही साथ देना,

कदर करलो मां और बाप की।

ईश्वर और अल्लाह के सामने जाने से पहले, मां बाप के आगे मथा टेक और हाथ जोड़ लेना,

और उनको भगवान या अल्लाह का दर्जा दे देना,

नहीं चुका पाओगे मां बाप ने को किया हमारे लिए उसकी कीमत कभी।



Rate this content
Log in