बेटी
बेटी
1 min
207
बेटी हमारी हो या आपकी बेटी तो बेटी होती है,
डॉक्टर हो या वकील बेटी तो सबकी चहेती है।
जान ले लिया उस जान का, जो सबको जान बख्शती थी,
क्या उस क़ुदरत को शक्ल दिखाओगे?
जिसने तुम्हें जिंदगी दी, उसके ही फरिश्ते को तुमने जला दिया!
बेटी हमारी हो या आपकी, बेटी तो बेटी होती है।
