इस बात का दुःख नहीं के तुम साथ नहीं, दुःख तो इस बात का है, के तुमने एक बेहतरीन इन्सान को खो दिया है I Shayarsir
आग से खेलने वाले हीं जलते हैं, पानी में उतरने वाले हीं भीगते हैं I उसी प्रकार रण में भाग लेने वाले हीं जीत का स्वाद चखते हैं I दीपक कुमार सोनी (सूरज)
अजीब सा हस्ती हूँ, अकेला एक कश्ती हूँ, मगर ! खौफ नहीं लहरों से, नाकामी के पहरों से......... दीपक कुमार सोनी (सूरज )
एक वक़्त था, जब उसके बातों से हीं रात होती थी, पर अब रात तो हो जाती है, पर बात नहीं होती I दोस्त नहीं तू ज़िन्दगी थी मेरी ....
स्याह घनेरी रात काली, मुंसी जी की बात निराली, कहे "दीप" जल बिन बाती, अच्छी बात जल्द समझ न आती I DK Soni (Suraj)
गरीब का बेटा होना बिलकुल दुःख की बात नहीं, बल्कि एक गरीब का पिता होना दुःख की बात है I DK Soni (Suraj)