@deepak-kumar-shayarsir

Dr. DK Soni (Shayarsir)
Literary Captain
74
Posts
68
Followers
14
Following

Postgraduate in Botany and Motivational person. Not highted, but aim is so high. It is for the welfare of society as well

Share with friends

इस बात का दुःख नहीं के तुम साथ नहीं, दुःख तो इस बात का है, के तुमने एक बेहतरीन इन्सान को खो दिया है I Shayarsir

आग से खेलने वाले हीं जलते हैं, पानी में उतरने वाले हीं भीगते हैं I उसी प्रकार रण में भाग लेने वाले हीं जीत का स्वाद चखते हैं I दीपक कुमार सोनी (सूरज)

अजीब सा हस्ती हूँ, अकेला एक कश्ती हूँ, मगर ! खौफ नहीं लहरों से, नाकामी के पहरों से......... दीपक कुमार सोनी (सूरज )

हर किसी के लिए बदलता रहा, और मेरा वजूद खो गया I

एक वक़्त था, जब उसके बातों से हीं रात होती थी, पर अब रात तो हो जाती है, पर बात नहीं होती I दोस्त नहीं तू ज़िन्दगी थी मेरी ....

स्याह घनेरी रात काली, मुंसी जी की बात निराली, कहे "दीप" जल बिन बाती, अच्छी बात जल्द समझ न आती I DK Soni (Suraj)

गरीब का बेटा होना बिलकुल दुःख की बात नहीं, बल्कि एक गरीब का पिता होना दुःख की बात है I DK Soni (Suraj)

हैसियत मेरा बतलाते हैं कुछ लोग, कुछ आँख दिखा जाते हैं, कुछ मुस्कुरा जाते हैं.... DK Soni (Suraj)

अब तो पापा भी मजबूर हैं, कि पैसे नहीं हैं, अब तो बहनें भी उदास हैं, कि पैसे नहीं हैं, और भाई भी जिद पर है, पर पैसे नहीं हैं, और मैं एक बेटा, एक भैया, दिन रात जगता हूँ... चंद लोग हैं जो मुझे तकदीरवाला समझेंगे, कौन जाने सिसक मेरे स्याह रातों की ....


Feed

Library

Write

Notification
Profile