Gaurav Shukla
Literary Captain
29
പോസ്റ്റ്സ്
19
ഫോളോവെർസ്
2
ഫോളോവിങ്

मैं नहीं कहता व्यक्ति कोई विशेष हूँ, बस गौरव के नाम में मैं अब भी शेष हूँ...

കൂട്ടുകാരുമായി പങ്കുവെക്കുക

कितनी भी बड़ी हस्ती हो,एक दिन जाना पड़ेगा, ज़िन्दगी तेरे नाम को मौत से मिटाना पड़ेगा..... ✍️ गौरव शुक्ला'अतुल'

उसकी बस्ती में मेरा आना,फ़िज़ूल था, उस ओर जान गँवाना फ़िज़ूल था, किसी के मुगलिया तख़्त को नहीं पलटना था मुझे, मेरा इंसानो को इंसान समझ जाना फ़िज़ूल था.... ✍️

किसी के खोने, न होने का एहसास है.. यहाँ हर चेहरा उदास है...

चेहरा खिला ,चाँद सा,दिल सुगंधित गुलाब हो गया, मैं शहर इलाहाबाद मेरा नाम प्रयाग हो गया.... गौरव शुक्ला 'अतुल'

पैर जमीं पर रख के चलना, ख़्वाबों को जेब में... राही कई मिलेंगे मंज़िल के, न पड़ना फ़रेब में....

बस ऐसे ही तुम्हारा साथ चाहिए.... हाँथो में तेरा हाँथ चाहिए........


ഫീഡ്

ലൈബ്രറി

എഴുതുക

അറിയിപ്പ്
പ്രൊഫൈൽ