Navni Chauhan
Literary Captain
129
Posts
1
Followers
1
Following

मैं स्वतंत्र विचारों वाली, लिखने की अभिलाषी, अपनी वाणी से दूसरों को प्रेरित करने की ख्वाहिश रखती हूं। आशा है की मेरी कलम से जन्मे शब्द आपके हृदय के किसी कोने को छू सकें। धन्यवाद। ❤🥰🙏💐

Share with friends

कुछ अधूरे ख़्वाब ज़िंदगी को मुकम्मल जीने नहीं देते और कुछ मोहब्बतें ज़िंदगी होती हैं मग़र, ज़िंदगी भर के लिए साथ नहीं होतीं।

न जाने क्यों लोगों को ऐसा लगता है कि अगर हम किसी दूसरे की रचना की प्रशंसा करेंगे तो शायद ये उनके खुद के लिए ठीक नहीं होगा। इसी वजह से शायद ज्यादातर रचनाओं में एक ही लाइक नजर आता है, वो भी रचनाकार का खुद का लाइक होता है।

कभी कभी ऐसा लगता है मानो, अगर ये चीज मुझे अच्छे परिणाम नहीं दे सकती तो फिर क्यों ना एक नया रास्ता पकड़ लिया जाए।

​नजरों की अदला बदली होती रहे, रूह मेरी तुझमें कहीं खोती रहे, बढ़ता ही रहे ये इश्क का सिलसिला आहिस्ता आहिस्ता, तकरार की बदौलत ही सही मगर, ये मुलाकात होती रहे।

एक अच्छा लेखक होने के लिए, एक अच्छा पाठक और श्रोता होना अति आवश्यक है।

हम ज़िंदगी में चाहे जितना भी रास्ता तय कर लें, लेकिन फिर दोबारा किसी न किसी मोड़ पर वो शक्स ज़रूर याद आता है, जिसको आपने बहुत चाहा हो और फिर वो कभी हासिल ही न हुआ हो। इस एक हसरत का आंचल आंखों को इस तरह से ढक देता है मानो जैसे अब ज़िंदगी से कोई और ख्वाइश बाकी न हो। इसीलिए बातें सब से हों बस जज़्बात किसी से भी जाहिर न हों तो अच्छा है। कुछ बातें लाख चाहने पर भी दिल से नहीं निकलती।

Happy World Environment Day. Save Tree, Save Water, Save Energy, Save Life.

मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी, लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा करना। जिसका खमियाज़ा, मैं आज भी भुगत रही हूं।

कुछ बात में वो बात न रही, जब बात में जज़्बात की मिठास न रही। कुछ उसने लगा दिए पहरे दिल पे, कुछ हमारी उसे पाने की औकात न रही। (नवनी)


Feed

Library

Write

Notification
Profile