अजीब सी कसमसाहट है इन दिनों, अजीब सी कसमसाहट है इन दिनों... वो जो सांस भी ना लेते थे मेरे बिना, बिन बात किये जी रहे है इन दिनों।
ये श्यामें सिन्दूरी, तेरी मेरी ये दूरी। कब बैठे यूँ पास पास, कब होंगी हसरतें ये पूरी। मिलके भी यूँ मिल ना सके, हाय ये कैसी मजबूरी। ये श्यामें सिन्दूरी, तेरी मेरी ये दूरी...
उम्र को जी कर भी, जीवन जिया नहीं उसने। सब कुछ सह कर भी, उफ्फ तक किया नहीं उसने। किस्सा दर्द का था कुछ ऐसा, कि सुनकर कलम भी रो पड़ी। जमाना जान गया सब। लेकिन अंजान रहा वो हमदर्द होने का वादा किया जिसने। 🖋️ विक्रांत
नीले आकाश में लालिमा लिए ढ़लती सुंदर साँझ का इशारा समझो। कर्म से करें करनी कुछ उत्कर्ष ऐसी, ढ़लते जीवन की साँझ भी सुहानी हो जाए।