नाम : पूनम झा 'प्रथमा' माता का नाम : श्रीमती उषा मिश्र पिता का नाम : डा.उग्र नाथ मिश्र महिला/पुरुष : महिला विवाहित/अविवाहित : विवाहित पति का नाम : श्री दिनेश्वर झा जन्म तिथि : 14 अगस्त 1969 जन्म स्थान : मधुबनी, बिहार शिक्षा : बी.ए. ऑनर्स, बी.एड. रुचि : लेखन, मनोविज्ञान... Read more
Share with friendsस्त्री मन.. तूल न दे कर हंँस देती हूँ, पर तकलीफ मुझे भी होती है, बात भले ही सुन लेती हूँ, पर बार बार सुनकर खीझ होती है, हर किसी का ध्यान रखती हूँ, पर उसकी भी सीमा होती है, खुद पर कभी ध्यान नहीं देती हूँ, शायद यही गलती होती है। --पूनम झा 'प्रथमा' जयपुर
दिल की बातें मन नहीं माने, मन की बातें दिल को भी गवारा नहीं, मतभेद लोग बाहर ढूंढते हैं,जबकि अंतः ही एक दूसरे का सहारा नहीं, कब, क्यों, कैसे, क्या जैसे सवालों के अंतर्द्वंद में जीता है मानव- मेरे तेरे में ही उलझा पहुंचता उस पराव पर, जहाँ कुछ भी हमारा नहीं । --पूनम झा कोटा,राजस्थान Mob-Wats - 9414875654
विश्वास विश्वास मात्र शब्द नहीं एक स्तंभ है, जहाँ विश्वास है प्रेम वहीं है, जहाँ विश्वास है अटूट रिश्ता वहीं है, दोस्ती का तो आधार ही विश्वास है। जीवन में हर कदम पर विश्वास का हाथ थामना ही पड़ता है, इसीलिए तो कहते हैं विश्वास पर ही दुनिया कायम है,पर कैसे भूलें कि धोखा भी वहीं है जहाँ विश्वास है ।--पूनम झा
लोग कहते हैं अपनों के सामने झुक जाया करो, रिश्ते बचाने के लिए झुक जाया करो, मैं पूछती हूँ वो अपने कैसे जो झुकाना चाहते हो, और वो रिश्ता कैसा ? जिसे बचाने के लिए झुकना पड़े । मैंने खुद को झुकाया । इस कहावत को अपनाया । पर मैंने देखा लोग सर पर पैर रखकर सीढियां चढने लगे । --पूनम झा कोटा, राजस्थान
जरा ठहरें.........🔴 यदि किसी के लिए गड्ढा खोदने की कोशिश की, तो तीसरी आंखें आपके लिए खाई तैयार कर देगा । 🌷अनमोल वचन🌷 --पूनम झा कोटा, राजस्थान