Dharm Veer Raika
Literary Colonel
132
Posts
2
Followers
1
Following

Search google dharm veer raika poem and read pratilipi. In 9116927723

Share with friends

यह तड़कती चूड़ी खनक कैसे गई , यह गुमसुम नारी तेरी कैसे हो गई, कुछ तो कमाल हुआ है इश्क का, मुझे समझ नहीं आ रहा यह हार कैसे गई ।                 –धर्मवीर राईका

         कहूं क्या.... बहुत कठिनता से सजी है नियामते यहां , लपटों में अपने आप को झोंका हूं । कहने वाले तो कहकर स्वतंत्र हो जाते हैं, लोग!! दिल के पड़े घाव कह देते हैं छाले कहां से उठकर आए हैं ।                         –धर्मवीर राईका

माना कि अंधियारा है मेरे आशियां में ,              जुगनू को बिठाकर रोशनी कर लूंगा,     तुम आए तो होगा अलग ही प्रकाश ,                 आनंद मंगल से घी का दीप जला दूंगा।                         –धर्मवीर राईका     

सोचा था लोग गुलाब को पसंद करते हैं , मैं भी जिद में निकल पड़ा , फूल तो टूटा नहीं  खुशबू के सदमे में, कांटो से छलनी हो बैठा हूं ।। –धर्मवीर राईका       

आज भले ही नाम मत ले जुबा पर कोई गम नहीं मुझे , कल तेरे पर ही लिखी किताब तू खरीदती घूमेगी बाजार में , और नहीं मिलेगी तुम्हें वो किताब जिसमें तुमको काली तस्वीर में दर्शाया है , कहना तो पड़ेगा धर्म वीर की किताब मिलती है क्या इस बाजार में ।                –धर्मवीर राईका

आज भले ही नाम मत ले जुबा पर कोई गम नहीं मुझे , कल तेरे पर ही लिखी किताब तू खरीदती घूमेगी बाजार में , और नहीं मिलेगी तुम्हें वो किताब जिसमें तुमको काली तस्वीर में दर्शाया है , कहना तो पड़ेगा धर्म वीर की किताब मिलती है क्या इस बाजार में ।                –धर्मवीर राईका

बहुत नसीब वाला था ऐसा पंडित जी कहा करते थे , बहुत प्यारी जान मिलेगी तुझे ऐसा करके हंसाया करते थे , पढ़ते थे वो कुंडली मुझे समझ नहीं आई , उसमें भी लिखा था कुछ इंतज़ार करना पड़ेगा । तुझे – धर्मवीर राईका

मुलाकात फिर करेंगे आता हूं वापस , बस में देरी हो रही है निकल जायेगी , अब जाने ही दे मुझे पंख लगाने , अबकी बार आया तो कोई तोहफा लेकर आऊंगा। जरूर –धर्मवीर राईका

बहुत नसीब वाला था ऐसा पंडित जी कहा करते थे , बहुत प्यारी जान मिलेगी तुझे ऐसा करके हंसाया करते थे , पढ़ते थे वो कुंडली मुझे समझ नहीं आई , उसमें भी लिखा था कुछ इंतज़ार करना पड़ेगा । तुझे – धर्मवीर राईका


Feed

Library

Write

Notification
Profile