@pravesh-kumar-sinha

PRAVESH KUMAR SINHA
Literary Colonel
23
Posts
10
Followers
0
Following

समकालीन युवा कवि

Share with friends

तुम दिवाली में दीपक बन जग का तम मिटा दो मैं होली में गुलाल बनकर बिछड़े हृदय मिला दू

कहीं उड़ रहा है गुलाल तो कहीं रंग बरस रहे हैं पर आज भी मेरा दिल तेरी याद में तरस रहे हैं

तुम एक दारू कि जाम हो जो सबको मदहोश के देती हो रूप जैसे पूर्णिमा की चांद हो सभी को शीतल कर देती हो।

निराशा भरी तम सा जीवन को आकर भरता प्रकाश खुशी का दिशाहीन को वो राह दिखलाते उससे ही बढ़ता पहिया सृष्टि का

तुझे इतना प्यार करता हूँ कि ताजमहल तो नहीं पर रामसेतु जरूर बना दूंगा।

आज का प्यार चाकलेट सी सस्ती हो गयी है जिसे कोई भी खरीद लेता है।

मेरी जिंदगी जलती सिगरेट सी हो गयी है जिसे कोई भी पी कर नाली में फेंक दे रहा है।

माना कि चॉकलेट मीठा है पर तुम्हारे होंठ से ज्यादा नही।

फिर आया है फरवरी का महीना प्यार का पखवाड़ा साथ आया है। कई लड़के ढूंढते है अपना हसीना प्यार के फूल गुलाब साथ लाया है


Feed

Library

Write

Notification
Profile