मैं डॉ नीलिमा शेखावत ,जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में व्याख्याता पद पर कार्यरत। शिक्षा में पीएचडी शिक्षा ,हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत में मैंने स्नातकोत्तर किया है ।ज्योतिष में महर्षि तथा भारतीय विद्या भवन से इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी प्रोग्राम किया।व्यवसाय से में व्याख्याता के साथ-साथ... Read more
मैं डॉ नीलिमा शेखावत ,जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में व्याख्याता पद पर कार्यरत। शिक्षा में पीएचडी शिक्षा ,हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत में मैंने स्नातकोत्तर किया है ।ज्योतिष में महर्षि तथा भारतीय विद्या भवन से इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी प्रोग्राम किया।व्यवसाय से में व्याख्याता के साथ-साथ ज्योतिषाचार्या भी हूं। लेखन मेरी आत्मा का भोजन व समाज सेवा मेरी संतुष्टि । प्रेरणास्पद लेख, पेरेंटिंग , शिक्षा , ज्योतिष व अपने आसपास घट रही घटनाओं पर लिखना मुझे बेहद पसंद है । गीता मेरी प्रिय पुस्तक है जिसके बिना शायद मैं जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती ।
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन्
वंदे मातरम् Read less