यादों का गुलदस्ता हमारी मोहब्बत की निशानी है, दिल में उठाए हलचल और ये सांसों में रवानी है। गुलाबी समा में बंध गई यह हमारी जिन्दगानी है, कि शूरु हुई थी गुलदस्ते से ही हमारी कहानी है।
तुम वो याद हो, जिसे कभी भुलाया तो नहीं जाता, याद किए तुम्हें आँखों में आँसू आए तो ख़ुद को रुलाया भी नहीं जाता। तुम्हारे यादों से जिया नहीं जाता, काफिर लम्हों में बेसब्री से मर मर कर जीने की ख़्वाहिश किया नहीं जाता। #lopathewriter
दिल के झरोखे में अक्सर दस्तक देती है तेरी यादें, कहने को तो चांद सूरज बन जाते हैं हम प्यार में पर, सही में दिल को झिंझोड़ कर रखती है तेरी बातें। क्यों ना हुआ पूरा जो ख़्वाहिशों के जलाए थे तुमने दिए, कहने को तो अच्छाइयों का साथ देता है यह जमाना पर, आज हमारे नसीब में लिखी गई यह बेरहम जुदाई है।