Bother me with love and I am here to give it all But when you control my spirit I am tend to break it all
रुठों को गर मना लिया मंज़िलो को फिर क्या पूछते हो ग़ेरो का दर्द अपना लिया तो ख़्वाब नए क्यूँ बुनते हो राह किसी की बन सके मंज़िलो पे पहुँचा सके तो अब इतने सवाल तुम यू क्यूँ पूछते हो
दिल को लिए यू घूमा ना करो किसी के हाथो में यू तुम दिया ना करो दर्द से गर दोस्ती निभा नहीं सकते प्यार किसी से यू तुम किया ना करो
आईने में रूबरू ये रोज़ कौन होता है नया सा जो लगे ऐसा क्यु महसूस होता है मुलाक़ात तो हमने हुमसे ही कि मुकरर की थी फिर रोज़ ये अजनबी सा हुमसे कौन मिलता है
फ़लक से टूटा कोई तारा मेरे आँचल की गरमी बन गया स्पर्श तेरा दिल को मेरे फिर कुछ यू बेपरवाह कर गया सजाना था हर लम्हे को जिसकी धड़कनो की गुंज से मैंने वो तो चार दिन में प्यार अपना समेटें कुछ इस क़दर तनहा कर गया की ग़म के आँसुओ में मेरे झलक जाती है तेरी मुस्कुराहटे मेरा सारा ज़ाहान लेले तू खुदा बस एक पल की साँसे और दे जा उसे
कल मिले आज बिछड़े फ़साने बन जाते है गर मोहब्बत छड़ें परवान तो ज़माने भूल जाते है तो गर नाम अमर करना है अधूरी मोहब्बत कर के देख शमा को जला पर दूर से उसे देख