Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'
Literary Brigadier
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

162
Posts
4
Followers
1
Following

मैं मुम्बई के वेस्टर्न सबर्ब में रहता हूँ। कविता, कहानी और उपन्यास लिखता हूँ।मेरी एक कविता संग्रह 'मोरहंस' प्रकाशित हो चुकी है । यह ऑनलाइन Amazon पर उपलब्ध भी है। मेरे दो उपन्यास "अधजली तस्वीर" और "करमजली" भी प्रकाशित हो चुके हैं।

Share with friends
Earned badges
See all

Never join friend's celeberation without invitation but never wait for his call when he is in problem

सयास विचारों पर नियंत्रण संभव है, लेकिन भावना का गुलाम तो हर कोई होता है।

अनुमान गलत हो सकता है , लेकिन अनुभव नहीं । क्योंकि अनुमान एक परिकल्पना होती है और अनुभव एक भोगा हुआ सच्च ।

खुशी और सफलता में आपके साथ वह मुस्कुराता है जिसको आप चाहते हैं, लेकिन आपके संघर्ष में वो साथ देता है जो आपको चाहता है ।अतः सही खुशी के लिए दूसरे की चाहत का भी ख्याल रखना जरूरी है।

मोहब्बत दो लोगों के बीच एक अनजाना बेखुदी भरा नशा है और जिसका नशा पहले उतरता है उसको बेवफा कहा जाता है।

व्यर्थ है औरों के सपनों से होड जाना सबको सबकुछ यहीं छोड भाग्य वैभव का गुरुर मत रखना दुनियादारी का अंत राख बनना ।।

जीवन संघर्ष मृत्युपथ पर अज्ञानता पूर्वक बढ़ने की आपबीती है । अतः जीवनशान्ति के लिए मरने की कला सीखना जरूरी है।

चाँद की गोलाइ में अपनी प्रेयसी का चंद्रमुखी चेहरा ढूंढ रहा था ,तभी उषा आयी और बोली अपनी हैसियत का कुछ तो ख्याल कर उसकी याद में तुमने खुद को भुला दिया और उसको तो याद भी नहीं उसने कितनो को भुला दिया । चल मेरे साथ एक नई शुरुआत कर, हर कहानी दुखांत नही होती।


Feed

Library

Write

Notification
Profile