मेरा नाम मृदुला है । मैं एक जाने माने स्कूल की अध्यापिका हूँ। जब भी कुछ गलत होते देखती हूँ तो कुछ ज्यादा बोल नहीं पाती हूँ ।मन होते हुए भी।ऐसे में अपनी भावनाओं को कागज़ पर उतारकर कुछ हल्का महसूस करती हूँ।
No Audio contents submitted.