इस अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर, आईये मिल कर जश्न मनाएं औरतों के सामाजिक, सांस्कृतिक,आर्थिक एवं राजनीतिक उपलब्धियों का. इस वर्ष आईये मिल कर कदम उठाएं समानता के लिए. #EachforEquals
इस अवसर पर हम आपके लिए ले आए हैं, Women Write Now Season 2, एक लेखनी प्रतियोगिता हर उम्र शैली की औरतों के लिए, जो आपको एक मंच देगा, अपने आप को सेलिब्रेट करने का.
नियम:
१) आप किसी भी शैली में लिख सकती हैं.
२) आप अपने पसंद के किसी भी विषय पर लिख सकती हैं.
३) विजेता चुने जायेंगे, एडिटर स्कोर्स, और कंटेंट पे आये हुए नंबर ऑफ़ व्यूज एवं लाइक्स के आधार पर.
४) प्रतिभागियों से निवेदन है की वह अपनी मूल रचना सबमिट करें। आप जितनी चाहें उतनी रचनाएं सबमिट कर सकती हैं.
५) आपकी रचना के लिए कोई शब्द सीमा नहीं है.
श्रेणी:
कहानी
कविता
क्वोट्स
भाषा:
रचनाएं निचे दिए हुए भाषाओँ में से किसी में भी सबमिट की जा सकती हैं:
इंग्लिश, हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, ओड़िआ और बांग्ला।
इनाम:
१) हर श्रेणी के विजेता को एक ट्रॉफी दी जाएगी।
२) पहले रनर उप को StoryMirror की गोल्ड मेम्बरशिप दी जाएगी।
३) दूसरे रनर उप को StoryMirror की सिल्वर मेम्बरशिप दी जाएगी।
४) चुनी गयी कहानियां और कवितायेँ StoryMirror द्वारा एक इ-बुक में पब्लिश की जाएँगी।
५) सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
६) चुनिंदा कहानियों को StoryMirror के ब्लॉग पर पब्लिश किया जायेगा।
एलिजिबिलिटी:
Submission period: March 8, 2020 to May 8, 2020
Voting phase: May 25, 2020 to June 25, 2020
Result : July 2020
संपर्क करें:
ईमेल: neha@storymirror.com
फ़ोन नंबर: 0+91 8452804735 (Monday to Friday and on 2nd, 4th and 5th Saturday) from 10.00 AM to 7.00 PM.