हमारे अध्यापक गण
हमारे अध्यापक गण




आदर-भाव करे अध्यापक गणो का
देते अनमोल शिक्षा हम सब को आज।
जिनके लिए हम सदा रहेगे आभारी,
शायद हममें से कुछ को मिल जाए ताज।
अपना जीवन कैसा होगा,
ये सब इनके पढ़ाने पर निर्भर होगा।
इन पर सदा भरोसा करना,
नहीं कभी निरादर करना।
प्यार से हमे ये सब पढायेगे,
गल्ती करने पर भी सुधार कर दिखायेगे।
ये जो हमें शिक्षा देने के लिए परिश्रम करते,
बदले में हमसे बस आदर और सम्मान चाहते।
ये वो शिक्षा के वृक्ष है,
जिनके जड़ो की छाया में हम
शिक्षा रूपी फूल बन खिल जायेगे।
आदर-भाव करे अध्यापक गणो का,
देते अनमोल शिक्षा हम सबको आज।