“
उसके...बिना छत वाले मकान में कोई दीवार नहीं है।
उसके...घर की धूलभरी फर्श में कोई ईंट नहीं लगी है।
उसके...असुविधा भरे मकान में कोई रास्ता नहीं आता।
यहाँ तक; कि उस मकान की जमीन उसके हिस्से नहीं आती।
फिर भी, उसके मकान में वोटों की गिनती होती है
और वह...ऐसे कई मकानों का 'विस्थापित' मालिक है।
”