“
उस दिन आसमां भी रोया था
जब फौजी तिंरगे से लिपटा सोया था
कारगिल विजय दिवस के दिन
हमनें खुशी से जय हिंद जय भारत
बोला था
पाकिस्तान पर विजय के लिए
जब वो अपना सबकुछ छोड़ा था
कारगिल विजय दिवस के दिन
जब एक सुहागन ने अपना
चूड़ी तोड़ा था
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
”