“
फटी साड़ी कुछ कहती है ना मांँम,
टूटे ऐनक कुछ कहते हैं ना मॉम,,
चंद दिन पहले दवा खत्म हो गई,
ऐनक आपकी गिरी टूट गई,
कुछ क्यों नहीं कहते हो माँम,
आप इतना क्यों सोचते हो मॉम,
हम कारण बापू से मार खा जाते,
बिन बोले सब कुछ सह जाते,
कभी खुद से भी कुछ पूछ लिया करो ना मॉम,
*राजेश सिंह*
”