“
1.पहला सुख निरोगी काया
बाकी सब सुख में समाया
2.जैसे कहते हैं नर्मदा नदी जेष्ठ है
पर गंगा नदी श्रेष्ठ है
उसी तरह माता-पिता से रिश्ता श्रद्धै है
पर पति पत्नी का रिश्ता अहम है क्योंकि
इस सृष्टि का निर्माण होता है
3.पूछते हो कि बच्चे कहां हैं
तपोभूमि में अपनी गए हैं
पुरुषार्थ वो करके वहां पर
जीवन सार्थक बनाने गए हैं
”