“
खुशियों से भरा दिन तुम्हारा हो
हर आने वाला पल पहले से प्यारा हो
ये अपना खूबसूरत सा चेहरा कभी उदास ना करना
ये हसीं से चेहरे की चमक कभी कम ना करना
मैं हरदम तुम्हारे पास हूँ
बन के एक एहसास हूंँ
साथ ना होके भी आस पास हूँ
ये ना समझ लेना हम भूल जायेंगे
ऐसा तब होगा जब हम मर जायेंगे
”