“
जिंदगी हमें हमेशा हर नए दिन के साथ नए मौके देते है जिंदगी को सही दिशा में ले जाने के लिए , खुद को ओर बेहतर बनाने के लिए , सपने पूरे करने के लिए ओर हम क्या करते है यूँही बेवजह भविष्य की चिंता , लोग क्या कहेंगे ?, लोग क्या कर रहे है ? जैसी चीज़ों के बारे में सोच के दिनों को बर्बाद करते है तो आज इस सब से हट कर अपनी जिंदगी के ओर खुद के बारे में सोचे ओर खुश रहे ...👍
”