“
इच्छाशक्ति और संकल्पबल की कमी का नाम ही कायरता है ।कायर व्यक्ति हर घड़ी डरते रहते हैं उन्हें अपने चारों ओर आशंका, अविश्वास और असफलता की चिन्ह ही दीखते रहते हैं ।थोड़ी-सी कठिनाई को देख कर वे बहुत घबराते हैं और जरा-सी विपत्ति आने में किंकर्तव्यविमूढ़ होकर पागलों जैसी चेष्टाएं करने लगते हैं ।आत्महत्या ऐसे ही उद्विग्न लोग कर बैठते हैं। हर समय चिंता ,शोक, भय, आशंका में डूबे रहकर अपनी नींद हराम कर लेते
”