“
हमें जीवन में उन चीजों को अपनाने के लिए
मन से तैयार होना चाहिए
जो हमारी कहानी बन जाती हैं,
फिर भी यह जानने के लिए
पर्याप्त बुद्धि होनी चाहिए
और मन में दृर निश्चय
कि हम क्या करते हैं
जिससे हमें जीवन का सबक मिलता है
जिससे केवल हम ही तय कर सकते है
कि हम कौन हैं और
हमारी कहानी क्या बनेगी।
”